Shri Krishna Janambhoomi Case के वादी आशुतोष पांडे को मिली जान से मारने की धमकी, Pak से आया मैसेज

By रितिका कमठान | Jan 17, 2024

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले पर कोर्ट में सुनवाई जारी है। ये मामला काफी समय से कोर्ट में है। इसी बीच मामले में हिंदू वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी उन्हें पाकिस्तान से आए एक ऑडियो मैसेज के जरिए मिली है। इस ऑडियो में कहा गया है कि आशुतोष को तीन दिन में ही मार गिराया जाएगा। 

 

इस ऑडियो संदेश में हिंदू वादी आशुतोष को गालियां भी दी गई है। जानकारी के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में मुख्य वादी आशुतोष पांडे को फोन कर ऑडियो मैसेज भेजा गया है। इसमें उन्हें तीन दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तानी बताया है। धमकी में कहा गया है कि तीन दिन में आशुतोष को बम से उड़ा दिया जाएगा।

 

फेसबुक आईडी भी हुई हैक

आशुतोष पांडे को धमकी मिलने के साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ भी छेड़छाड़ की जा रही है। इसके तहत उनके फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है। उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। हैक करने के बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट से अशलील वीडियो और फोटो पोस्ट किए है। आशुतोष पांडे को धमकी मिलने के बाद इसकी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर दी है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद के अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण की अनुमति वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को रोक लगा दी। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने 14 दिसंबर 2023 के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी जिसमें वह मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण की निगरानी के लिए एक अदालत आयुक्त की नियुक्ति पर सहमत हो गया था। मस्जिद परिसर के बारे में हिंदू पक्ष का दावा है कि वहां ऐसी निशानियां हैं जिससे पता चलता है कि यह एक वक्त में मंदिर था। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा