By Kusum | Nov 24, 2024
आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धमाल मचा दिया है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, इस कड़ी में उन्होंने पिछले साल मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने खिताब अपने नाम किया था, हालांकि इस बार केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया।
अय्यर की नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स और दिल्ली में जमकर लड़ाई हुई, लेकिन आखिर में किंग्स ने बाजी मार ली और उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। श्रेयस के नाम पर उनकी पिछली टीम केकेआर ने भी बोली लगाई। लेकिन बाद में वो पीछे हट गए, अय्यर को खरीदने में अन्य टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
बता दें कि, श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इसमें दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए कप्तान भी की थी। वहीं उन्होंने आईपीएल में अब तक 115 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3,127 रन बनाए हैं। श्रेयस ने इन मैचों में 21 फिफ्टी भी लगाए हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 127.48 का रहा है जबकि औसत 32.24 का रहा है। उन्होंने अब तक 271 चौके और 113 छक्के भी लगाए हैं।