Shraddha Murder Case: गिरिराज सिंह बोले- लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है, हमें सचेत होने की जरूरत है

By अंकित सिंह | Nov 15, 2022

देश में फिलहाल श्रद्धा मर्डर केस की खूब चर्चा हो रही है। जिस तरीके से एक आशिक ने दरिंदगी के साथ अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा, उसने सबको हैरान कर दिया है। मुंबई की रहने वाली श्रद्धा को उसके प्रेमी अफताब पूनावाला ने ही मारा है। यही कारण है कि पूरे देश में अफताब के खिलाफ लोग सड़कों पर आए हैं। इन सबके बीच गिरिराज सिंह का भी बयान आया है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि देश में लव जिहाद का मिशन चल रहा है। अपने बयान में गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यह दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि नाम, चोला, भेष बदलकर, बहला-फुसलाकर हिंदू लड़कियों के साथ ऐसा लगातार हो रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case : लाश के 13 टुकड़े बरामद, अन्य की तलाश जारी, जांच टीम के सामने है चुनौतियों का पहाड़


अपने बयान में गिरिराज सिंह ने कहा कि लाखों श्रद्धा की शहादत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत में गैर-मुस्लिम लड़कियों को अपने प्यार में फंसा कर उससे धर्म परिवर्तन करवाना और न करने पर यही हालत होती है जो श्रद्धा की हुई है। ये जघन्य अपराध है इसके खिलाफ हमें सचेत होने की जरूरत है। वहीं, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि युवा श्रद्धा वाकर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा की गई हत्या पर देश के सदमे और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘यह जघन्य अपराध हैवानियत भरा है और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। श्रद्धा और भारत की बेटियां न्याय की हकदार हैं।

 

इसे भी पढ़ें: आफताब द्वारा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने पर बोलीं स्वाति मालीवाल, 6 महीने पहले इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता, उसका पता भी नहीं चलता


महिला साथी की हत्या कर, शव के 35 टुकड़े किये

दिल्ली के महरौली इलाके में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति ने अपनी सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया। विश्वासघात और छल की इस दु:खद घटना में आरोपी आफताब, जो एक प्रशिक्षित बावर्ची (शेफ) है, अपराध करने के छह महीने तक बचता रहा। पूछताछ में उसने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद वह उसी घर में रह रहा था, जहां वे दोनों साथ रहते थे। उससे पूछताछ में हत्या का ब्योरा सामने आने के बाद शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार किया गया। 

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025 में आरटीआई के पहलुओं को समझेंगे श्रद्धालु, डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना