By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2019
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि जिन इलाकों में पाबंदियां हटा दी गई हैं वहां दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं, जबकि कश्मीर घाटी में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। जम्मू कश्मीर की सूचना एवं जन संपर्क निदेशक सेहरीश असगर ने संवाददाताओं से कहा कि और अधिक इलाकों में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन को बहाल करने के लिए घाटी में और भी टेलीफोन एक्सचेंज खोलने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए कश्मीर घाटी के किन-किन इलाकों से सरकार ने हटाई पाबंदियां
असगर ने कहा कि जहां-जहां पाबंदियां हटा दी गई हैं वहां दुकानें खोली जा सकती हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान कब खुलेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं और पिछले कुछ दिनों में उनमें छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ी है।
Modi-Trump मुलाकात से Pakistan को लगी मिर्ची, Kashmir में दखल नहीं देगा US: