वेनेजुएला में मतदाताओं पर गोलीबारी, एक महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

कराकस। अभियोजकों ने बताया कि वेनेजुएला में मोटरसाइिकल सवार बंदूकधारियों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को चुनौती देने वाले विपक्ष के संगठित मतदान में हिस्सा ले रहे मतदाताओं पर हमला किया जिसमें कम से कम एक महिला की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि रविवार को हुये इस हमले के टीवी फुटेज में गोली चलने की आवाज सुन कर घबराए लोग इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने भागकर समीपवर्ती चर्च में शरण ली।

 

अभियोजकों ने बताया कि यह हमला केटिया में हुआ है, जो राजधानी कराकस का पड़ोसी शहर है। उन्होंने बताया कि हमले की जांच शुरू कर दी गयी है। विपक्षी गठबंधन ने मादुरो सरकार से जुड़े ‘अर्द्धसैनिक समूहों’ को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस हिंसा से विपक्षी गठबंधन और मादुरो के बीच मतदान को लेकर टकराव और भय की पुष्टि होती है। राष्ट्रपति मादुरो संविधान को फिर से लिखने पर जोर दे रहे हैं वहीं विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। इस मुद्दे पर करीब चार माह से विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें अभी तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी