लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता हितेन तेजवानी ‘बिग बॉस’ से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2017

मुम्बई। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता हितेन तेजवानी ‘‘बिग बॉस’’ के घर से बाहर हो गए जो कि इस रिएलिटी टेलीविजन शो के वर्तमान सीजन की सबसे बड़ी हैरानियों में से एक है। नामिनेटेड प्रतिभागियों शिल्पा शिंदे, प्रियंक शर्मा, लव त्यागी और हितेन में से 43 वर्षीय हितेन शो के 11वें सीजन से बाहर हो गए। हितेन ने पीटीआई से कहा, ‘‘ (यह घर से बाहर होना) मेरे लिए सबसे बड़ी हैरानी के तौर पर आया। कुछ लोगों जैसे प्रियंक और लव की तुलना में मैं घर में रहने लायक था। मेरा मानना है कि मैं अन्य प्रतिभागियों के लिए एक खतरा था। मैं महसूस करता हूं कि लोग मजबूत प्रतिभागियों को बाहर करने के इंतजार में थे।

हम 12वें सप्ताह में थे और अब खेल गंदा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि मौका मिलता है ते मैं शो में फिर से वापस जाना चाहूंगा लेकिन मैं अपने दिमाग में बदले की भावना से नहीं जाऊंगा। मुझे पता होगा कि मेरे पीछे कौन अच्छा था और कौन बुरा। मैं यही कहूंगा कि मैंने असली चेहरे देखे।’’ ‘‘वीकेंड के वार’’ एपिसोड में घर से बाहर होने की प्रक्रिया थोड़ी अलग थी क्योंकि मेजबान सलमान खान ने नामिनेटेड प्रतिभागियों हितेन और प्रियंक को एक गुप्त कक्ष में प्रवेश करने और वहां इंतजार करने के लिए कहा।

वहीं बाकी बचे प्रतिभागियों विकास गुप्ता, अरशी खान, हिना खान, आकाश डडलानी, लव त्यागी और पुनीश शर्मा को सर्वसम्मति से यह फैसला करना था कि घर से बाहर किसे किया जाना चाहिए।’’ हितेन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बहुसंख्यक ने प्रियंक को घर में रहने के लिए चुना। मेरा मानना है कि विकास, अरशी और पुनीश ने मेरे पक्ष में मतदान किया। चौंकाने वाली बात है कि शिल्पा ने मुझे वोट नहीं किया।’’

प्रमुख खबरें

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped

इंडिगो ने चेन्नई और पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं