By अंकित सिंह | Nov 29, 2024
कांग्रेस कार्य समिति की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में पार्टी के हालिया चुनाव प्रदर्शन पर चर्चा की गई। आगामी दिल्ली चुनाव और संसद सत्र के लिए रणनीतियां भी एजेंडे में थीं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश शामिल थे। सीडब्ल्यूसी ने विभिन्न चुनाव परिणामों का विश्लेषण किया। पार्टी के गठबंधन को झारखंड में जीत तो मिली, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
सीडब्ल्यूसी की यह बैठक संभावित गठबंधनों सहित दिल्ली और बिहार में आगामी चुनावों की तैयारी पर भी फोकस थी। बैठक में खड़गे ने कहा कि हमें तुरंत चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए संगठन के स्तर पर अपनी सभी कमजोरियों और खामियों को दुरुस्त करने की जरूरत है, ये नतीजे हमारे लिए संदेश हैं। उन्होंने कहा कि आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हम सख्ती से अनुशासन का पालन करें और एकजुट रहें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम पुराने ढर्रे पर चलते हुए हर समय सफलता नहीं पा सकते, हमें समय से निर्णय लेने होंगे और जवाबदेही तय करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम ने चुनावी प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है, महाराष्ट्र के परिणाम ऐसे हैं कि कोई भी अंकगणित इसे उचित ठहराने में असमर्थ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में हमें धक्का लगा है, इसीलिए हमें कठोर निर्णय लेने होंगे।