IPL में KKR का कोच बनने की शोएब अख्तर ने जताई इच्छा, 2008 में रह चुके हैं टीम का हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2020

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर उन्हें पेशकश की जाती है तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नही है और वह अधिक आक्रामक तेज गेंदबाज तैयार कर सकते हैं। अख्तर ने यह इच्छा सोशल नेटवर्किंग एप ‘हेलो’ पर इंटरव्यू में जताई। अख्तर से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भारतीय गेंदबाजी इकाई के साथ जुड़ना चाहेंगे तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरूण हैं। अख्तर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से ऐसा करना चाहूंगा। मेरा काम ज्ञान साझा करना है। मैंने जो सीखा है उसके बारे में दूसरों से साझा करने में मुझे कोई परेशानी नहीं।’’ 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रज्जाक ने कहा- कपिल के आसपास भी नहीं पंड्या

क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों में शामिल अख्तर ने कहा, ‘‘ मैं मौजूदा गेंदबाजों की तुलना में अधिक आक्रामक, तेज और चुनौती देने वाला गेंदबाज तैयार करूंगा। जो बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दे सके।’’ उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बनना चाहेंगे जिसके लिये वह 2008 में इस टी20 लीग में खेले थे। उन्होंने 1998 की श्रृंखला में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैने उसे देखा था पर मैं नहीं जानता था कि वह भारत में कितना बड़ा नाम है। चेन्नई में मुझे पता चला कि वह भारत में भगवान के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। मैने 1998 में काफी तेज गेंदबाजी की और भारतीय दर्शकों ने मेरी हौसलाअफजाई की। भारत में मेरे काफी प्रशंसक हैं।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल