असल परीक्षा की घड़ी आई ? शह मात के खेल में एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी, क्या उद्धव खेमा दे पाएगा चुनौती

By अनुराग गुप्ता | Jul 04, 2022

महाराष्ट्र में शह और मात का खेल अभी भी जारी है और इस खेल में सबसे ज्यादा नुकसान महाविकास अघाड़ी गठबंधन को हुआ है। एकनाथ शिंदे खेमे ने पहले महाविकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया और फिर पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए भाजपा-शिंदे खेमे ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया। लेकिन भाजपा-शिंदे खेमे के लिए असल परीक्षा अभी बाकी है। हालांकि जिस प्रकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगातार दावा कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एकनाथ शिंदे बहुमत परीक्षा को पास कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विस अध्यक्ष ने शिवसेना के अजय चौधरी को विधायक दल के नेता पद से हटाया 

असल परीक्षा की घड़ी आई

भाजपा-शिंदे खेमे ने जिस प्रकार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार को मात दिया है, उससे उद्धव ठाकरे खेमे के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। क्योंकि उद्धव ठाकरे खेमे के पास पर्याप्त संख्या बल मौजूद नहीं है कि वो एकनाथ शिंदे को रोक सकें। हालांकि असल परीक्षा अभी बाकी है और इस परीक्षा में एकनाथ शिंदे की जीत की संभावना काफी ज्यादा है और वो हमेशा दावा करते रहे हैं कि विधानसभा में उनके पास पर्याप्त संख्याबल है।

इसे भी पढ़ें: अमरावती हत्याकांड पर आया फडणवीस का बयान, कोई बाहरी कनेक्शन है क्या? सभी बातें हम जल्द सामने लाएंगे 

सालभर बाद मिला विधानसभा अध्यक्ष

कांग्रेस के नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था और एक साल बाद इस पद पर भाजपा-शिंदे खेमे के उम्मीदवार की जीत हुई है। भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले और उन्होंने महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया जिन्हें 107 वोट मिले। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राहुल नार्वेकर देश में अब तक के सबसे युवा विधानसभा अध्यक्ष हैं। उनके ससुर और एनसीपी नेता रामराजे नाइक विधान परिषद के सभापति हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत