राहुल पर शिवराज का तंज, कहा- जब ट्यूबलाइट जलेगी तो फिर से उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी
By अंकित सिंह | Mar 03, 2021
आपातकाल को लेकर राहुल गांधी के बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपातकाल लगने के इतने वर्षों बाद राहुल गांधी को एहसास हुआ कि जो हुआ था वह गलत था। शिवराज ने आगे कहा कि आज के समय में जब नरेंद्र मोदी के बारे में जिस ढंग से राहुल गांधी बेहूदा टिप्पणियां करते हैं, कई वर्षों बाद उनकी ट्यूबलाइट जलेगी और तब उन्हें आज की गलती के लिए माफी मांगनी पड़ेंगी। कुल मिलाकार कहे तो शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरीके से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हैं उसके लिए आने वाले दिनों में उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक “गलती” थी। उन्होंने कहा कि उस दौरान जो भी हुआ वह “गलत” था लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य से बिलकुल अलग था क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी देश के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया।