भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने मंगलवार को लखनऊ जायेंगे। टंडन अस्वस्थ हैं तथा लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान राज्यपाल टंडन से मिलने तथा उनकी कुशलक्षेम जानने के लिये शीघ्र ही लखनऊ रवाना हो रहे हैं।
लखनऊ से प्राप्त खबरों के मुताबिक टंडन (85) को वहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल की निगरानी में रखा गया है। टंडन को सांस लेने में तकलीफ और अन्य परेशानी को लेकर 11 जून की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।