मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का शिवराज सिंह चौहान कर रहे है प्रयास- जीतू पटवारी

By दिनेश शुक्ल | Oct 22, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज जी के चेहरे की हवाईयां ये बता रही है कि अब वो हवा-हवा हो होने वाले है। लोकतंत्र की हत्याकर जनतंत्र को कलंकित करने वाली भाजपा के पास उप चुनाव में बताने के लिए मुद्दे नहीं है, इसलिए वह लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। लेकिन प्रदेश की जनता गद्दारों के साथ नहीं विकास के साथ है। इसलिए प्रदेश की सभी 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर जीतेगी। जिस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभाओं में स्वतः ही भीड़ उमड़ रही है यह बताता है कि प्रदेश की जनता कुशासन नहीं सुशासन चाहती है।  

 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री बन कर रह गए थे कमलनाथः फग्गन सिंह कुलस्ते

पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की जन सभाओं में जिस प्रकार लोगों का हुजूम उमड़ रहा है यह बताता है कि शिवराज जा रहे है और कमलनाथ आ रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मंतव्य यह कभी नहीं रहा कि वह प्रदेश का विकास करे वह सिर्फ माफिया के साथ मिलकर प्रदेश में गुंडाराज कायम करना चाहती है। प्रदेश में भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन काल में माफिया, बलात्कारी, अपहरणकर्ता और गुण्डों को संरक्षण मिला है। प्रदेश की महिलाएँ, बच्चीयाँ असुरक्षित है। आए दिन दुष्कृत्य की घटनाएँ सामने आ रही है। किसान मजबूरी में आत्महत्या कर रहा है। जनता गुंडाराज से परेशान है फिर भी शिवराज जी कहते है कि वह मामा है अरे शिवराज मामा आप लोगों को मामू बनाना अब बंद करो।  

 

इसे भी पढ़ें: महिला का अपमान करने वाले दंभी नेता को पार्टी से बाहर करें सोनिया गांधी : इमरती देवी

जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को कैसे रोजगार मिलेगा, किसान कैसे समृद्ध होगा, किसान कर्ज से कैसे मुक्ति पाएगा, अतिथि विद्वान कैसे नियमित होगें इस बोलने के लिए भाजपा नेताओं और शिवराज जी के पास कुछ है नहीं। जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने अपने शासन काल के 11 महिनों में जो काम किए, जो योजनाएं बनाई जिस पर बोलने के लिए शिवराज जी के पास कुछ नहीं है बस मुद्दों से भटकानें की राजनीति वह कर रहे है। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी ने किसान कर्जमाफी कर कोई पाप किया था क्या, युवाओं को रोजगार मिले और उद्योग जगत का मध्य प्रदेश पर भरोसा बने, लोगों की धार्मिक भावनाओं के अनुरूप महाकाल मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर रामपथ गमन के जीर्णोउद्धार और गौशालाओं बनाने की तरफ कदम बढ़ाए थे क्या उन्होंने कोई गलती कि थी। जिनका जबाब भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है। इसलिए इधर-उधर की बात कर रहे है जिन मुद्दों से लोगों का जीवन स्तर बदले, प्रदेश की तरक्की हो आर्थिक स्थिति बने इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। हमेशा नकारात्मकता की बात की जा रही है जिन मुद्दों से जनता को कुछ लेना देना नहीं है वह बातें कही जा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल ने कहा कमलनाथ मांगे माफी

जीतू पटवारी ने कहा कि तू इधर-उधर की बात न कर यह बता कि कमलनाथ जी के विकास कार्यों, माफिया से मुक्ति के खिलाफ युद्ध, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, अतिथि विद्वानों और शिक्षकों को नियमितिकरण करने, किसानों की कर्जमाफी और उन्हें समृद्धि की तरफ ले जाने तथा प्रदेश में उद्योग जगत को भरोसा जगाकर आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने का जबाब नहीं है आपके पास। आप सिर्फ असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे है जिस जनता भली भांति समझती है। जिसका जबाब प्रदेश की जनता गद्दारों और लोकतंत्र के हत्यारों को जरूर देगी। 

प्रमुख खबरें

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर पश्चिम दिल्ली में जूते के कारखाने में लगी आग,कोई हताहत नहीं

Maharashtra Elections 2024 । महाविकास अघाड़ी के वादों पर छिड़ी बहस, क्या कांग्रेस के वादे सिर्फ धोखा है?