शिवराज सिंह बोले राम की चिरैया, राम का ही खेत। खाओ री चिरैया, भर-भर पेट

By दिनेश शुक्ल | Oct 24, 2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मैं चाहता हूं कि प्रदेश के आदिवासियों के बच्चे भी कलेक्टर बने, एसपी बने और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारे भांजे-भांजियां उच्च शिक्षा प्राप्त करे, इसके लिए उनकी फीस भी सरकार भर रही है। सरकार हर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा देने का काम कर रही है। चाहे सामान्य वर्ग के विद्यार्थी हो, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी हों या हमारे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी हों, सबकी मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी सहित अन्य कक्षाओं की फीस उनका मामा शिवराज सिंह चैहान भरवाएगा। बस बच्चे खूब पढ़े-लिखे और अपना लक्ष्य पाएं।

 

इसे भी पढ़ें: शिकारी की तरह जनता पर डोरे डाल रहे कमलनाथ, लेकिन इस बार फंसना नहीं हैः शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा की सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के गरीब परिवारों को इसकी वैक्सीन निःशुल्क लगवाई जाएगी। आज पूरा देश इस महामारी की चपेट में है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस सक्रिय है, लेकिन किसी भी गरीब को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उनके परिवार को कोरोना वायरस से अब तक बचाया है और भविष्य में इसके वायरस से बचाने के लिए उन्हें वैक्सीन भी लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव रखने के लिए मास्क जरूरी है और मास्क लगाकर ही सब वोट देने भी जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की चिरैया, राम का ही खेत। खाओ री चिरैया, भर-भर पेट। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा, यह हमारा संकल्प है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 27 और 28 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट

गरीब जनता को रहने के लिए पक्के मकान दिए जा रहे हैं और जो गरीब पक्के मकानों से अब तक वंचित हैं उन्हें भी अगले तीन साल में पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस के सिलेन्डर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए में 4 हजार रुपए प्रदेश सरकार की ओर से जोड़कर उन्हें 10 हजार रूपए देने का हमने फैसला किया है। प्रदेश के मेरे सभी किसान भाई-बहनों को अब प्रति वर्ष 10 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के मिलेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: रामेश्वर शर्मा बोले महबूबा मुफ्ती है पाकिस्तान की एजेंट

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश का जैसा विकास मेरी 15 साल की सरकार और अब इन 6 महीनों में हुआ है उसका कोई उदाहरण नहीं मिलेगा। हमने हर वर्ग के विकास को लेकर योजनाएं बनाईं हैं और उनका लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इसीलिए मुख्यमंत्री नहीं हूं कि कुर्सी पर बैठकर इतराउं, बल्कि मैं तो इसलिए इस पद पर हूं, ताकि प्रदेश के गरीब, किसानों की सेवा कर सकूं। उनके जीवन को संवार सकूं। कांग्रेस ने तो वर्ष 2003 से पहले भी प्रदेश को तबाह करने का काम किया था तो कमलनाथ की 15 माह की सरकार में भी इन्होंने प्रदेश को कंगाल बनाने का काम किया है, लेकिन भाजपा की सरकार ने आम जनता की तकदीर और क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया है।

प्रमुख खबरें

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज को निशाना बनाकर संदिग्ध हमला किया

BJP से समर्थन वापस लेने पर बोले कोनराड संगमा, मणिपुर की स्थिति चिंताजनक, बीरेन सिंह सरकार ने विश्वास खो दिया

बांग्लादेश का न्यायाधिकरण पूर्व प्रधानमंत्री Sheikh Hasina की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से जानकारी लेगा

Telangana को मिलने वाला है अपना दूसरा हवाई अड्डा, ममनूर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 205 करोड़ रुपये की मंजूरी