By अंकित सिंह | Mar 14, 2023
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी वहां इस बार चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मध्य प्रदेश दौरे पर थे। मध्यप्रदेश में उन्होंने भाजपा के खिलाफ जबरदस्त तरीके से बोला है। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि मध्यप्रदेश की तमाम जनता मामा को हटाना चाहती है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को मामा के रूप में जाना जाता है। इतना ही नहीं, उन्होंने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर कई बड़े आरोप लगाएं। साथ ही साथ उन्होंने जनता से यह भी कहा कि चाहे आप किसी को भी वोट दो, सरकार तो मामा की ही बनती है।
केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के लोगों को से एक मौका देने की अपील की और कहा कि वह उन्हें मुफ्त में बिजली देंगे। अब इसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान की ओर से पलटवार किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल अभी कुछ भी कहेंगे लेकिन प्रदेश की जनता पूरी तरीके से भाजपा के साथ है। दरअसल, आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में भाजपा जबरदस्त तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बूथ विस्तारक अभियान 2 के अंतर्गत गुरुनानक मंडल के बूथ क्रमांक 39 में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को वादा किया कि अगर इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिला तो राज्य के लोगों को मुफ्त बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने सबकी बिजली मुफ्त कर दी। पंजाब में भी हमने बिजली मुफ्त कर दी। हमें एक मौका देकर देखिए, आपकी बिजली भी हम मुफ्त कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी शानदार मोहल्ला क्लिनिक एवं अस्पताल बनाएंगे और आपका इलाज मुफ्त कर देंगे।