शिवराज सरकार का दावा अब तक 1 लाख 25 हजार श्रमिक मध्य प्रदेश वापस आये, श्रमिकों की वापसी का सिलसिला जारी

By दिनेश शुक्ल | May 08, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का दावा है कि अन्य राज्यों में लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रदेश के एक लाख 25 हजार श्रमिकों की वापसी राज्य में हो चुकी है। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम आई.सी.पी. केशरी ने यह जानकारी दी है। केशरी ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों में फँसे मध्य प्रदेश के करीब एक लाख 25 हजार श्रमिक वापस लाये जा चुके हैं। जिसमें गुजरात से 6 हजार लोग आज आये हैं। प्रतिदिन विभिन्न प्रदेशों से 4 से 5 हजार लोग पैदल आ रहे हैं। इनमें से सर्वाधिक उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। शुक्रवार तक गुजरात से 55 हजार एवं राजस्थान से 40 हजार श्रमिक वापस लाये जा चुके हैं। वही प्रदेश के विभिन्न जिलों में फँसे मध्यप्रदेश के करीब 55 हजार श्रमिकों को पिछले 11 दिनों में उनके गृह स्थान पहुँचाया गया है।

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद हादसे में मृत श्रमिकों के शव लाने शिवराज सरकार ने की ट्रेन की व्यवस्था

अपर मुख्य सचिव आई.सी.पी. केशरी ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से ट्रेनों के माध्यम से श्रमिकों की वापसी लगातार जारी है। आज शुक्रवार को एक ट्रेन रीवा, एक भोपाल आई। प्रतिदिन दो ट्रेन हैदराबाद से मध्य प्रदेश आ रही हैं। शनिवार को भी एक ट्रेन हैदराबाद से बालाघाट आयेगी। हरियाणा से एक ट्रेन पहुँच गई है और एक आज रवाना हो रही है। दिल्ली से छतरपुर एक ट्रेन आ गई है। केरल के कालीकट से भोपाल एक ट्रेन आ गई है। आज कुल 11 ट्रेन प्रदेश में आ रही हैं। शनिवार को 8 से 9 ट्रेन विभिन्न स्थानों से आ रही हैं। दिनांक 7 मई को 25 ट्रेनों का और 8 मई को 31 ट्रेनों का अतिरिक्त मांग भेजी गई है। कुल मिलाकर 56 ट्रेनों के लिये अतिरिक्त मांग अभी तक भेजी जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti