जिसे मुलायम कहेंगे राष्ट्रपति चुनाव में उसे ही वोट करेंगे: शिवपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2017

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में वह उसी को वोट देंगे जिसे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) कहेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही यूपीए प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। यादव ने शुक्रवार देर शाम यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह प्रदेश में भ्रमण कर पुराने समाजवादियों को जोड़ रहे हैं। दो माह में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया जाएगा। इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है और दो माह बाद इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी।

 

सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के लोगों के खिलाफ थानों में झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। वह फिर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि नेता जी का सम्मान सभी दलों के लोग करते हैं, लेकिन बेटे अखिलेश यादव ने उनका सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई लेकिन उसके बाद भी वह 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते। उन्होंने कहा कि पार्टी से जब तक चापलूसों को नहीं हटाया जाएगा तब तक पार्टी में एकता नहीं आयेगी।

 

प्रमुख खबरें

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस