शिवेंद्र सिंह को पुरुषों की हॉकी टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

नयी दिल्ली।भारत के पूर्व सेंटर फारवर्ड शिवेंद्र सिंह का राष्ट्रीय पुरूष हॉकी टीम का सहायक कोच बनना तय है और वह अगले महीने से काम शुरू कर देंगे। शिवेंद्र विशेषकर स्ट्राइकर के साथ काम करेंगे और आस्ट्रेलियाई ग्राहम रीड की अगुवाई वाले भारतीय कोचिंग स्टाफ का अहम हिस्सा होंगे। रीड की नियुक्ति अब केवल औपचारिकता है क्योंकि हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस सप्ताह के शुरू में खेल मंत्रालय के पास उनके नाम की सिफारिश की है। 

इसे भी पढ़ें: सेमीफाइनल में जीत के बाद, भारतीय हॉकी टीम ने बनाई कोरिया को हराने की रणनीति

 

शिवेंद्र के अलावा आस्ट्रेलिया के पूर्व ड्रैग फ्लिकर क्रिस सिरेलो टीम के अन्य सहायक कोच होंगे। सूत्रों ने कहा, शिवेंद्र सिंह जल्द ही सहायक कोच के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। वे नये मुख्य कोच के साथ मिलकर अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे। शिवेंद्र उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। 

 

इसे भी पढ़ें: इंडियन आयल ने बांबे रिपब्लिकन्स को 6-1 से दी करारी शिकस्त

वह ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम में भी शामिल थे। उनके रहते हुए भारतीय टीम ने 2007 एशिया कप और 2010 सुल्तान अजलन शाह कप में स्वर्ण पदक जीता था। कोचिंग टीम में साइ कोच पीयूष कुमार दुबे भी शामिल होंगे। वह विशेषकर गोलकीपर के साथ काम करेंगे। दुबे अभी टीम के साथ मलेशिया गये हैं जहां भारत अजलन शाह कप में खेल रहा है।

 

 

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?