मेरीकाम इंडिया ओपन मुक्केबाजी के फाइनल में, शिवा सेमीफाइनल में हारे

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2018

मेरीकाम इंडिया ओपन मुक्केबाजी के फाइनल में, शिवा सेमीफाइनल में हारे

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकाम इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं जबकि शिवा थापा को सेमीफाइनल में पराजय के बाद कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। बारहवीं वरीयता प्राप्त मेरीकाम (48 किलो) का सामना मंगोलिया की अल्टेनसेटसेग एल से था। मेरीकाम ने शुरू ही से बढत बनाते हुए शुरू ही से आक्रामक रवैया अपनाये रखा। आखिरी तीन मिनट में थकान उन पर हावी हो गई लेकिन उन्होंने लय बनाये रखी।

अब उनका सामना फिलीपीन की जोसी गाबुको से होगा। गाबुको ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी मोनिका को मात दी। पुरूष वर्ग में विश्व और एशियाई पदक विजेता शिवा (60 किलो) को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। वह भारत के ही मनीष कौशिक से हार गए। यह मनीष के हाथों शिवा की दूसरी हार थी। इससे पहले पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उसने शिवा को हराया था। एशियाई कांस्य पदक विजेता और फ्लायवेट में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमित पांगल फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने बंटे हुए फैसले में हमवतन एन लालगियाकिम्मा को हराया। महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त एल सरिता देवी (60 किलो) ने हमवतन प्रियंका को हराया। अब उनका सामना फिनलैंड की ओलंपिक और विश्व कांस्य पदक विजेता मीरा पोटकोनेन से होगा। विश्व युवा चैम्पियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त शशि चोपड़ा (57 किलो) को हमवतन सोनिया ने हराया। अब वह फाइनल में फिलीपीन की नेस्टी पेटेसियो से खेलेगी। पूर्व विश्व रजत पदक विजेता सरजूबाला देवी (51 किलो) को भी कांस्य पदक मिला जो सेमीफाइनल में मंगोलिया की जे ओचिरबेट से हार गई। दूसरी वरीयता प्राप्त सिमरनजीत कौर (64 किलो) को भी कांस्य पदक मिला।

 

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

Bengaluru में तकनीकी पेशेवर हुआ साइबर घोटाले का शिकार, झेलना पड़ा 2.8 करोड़ रुपये का नुकसान