शिवा, तीन अन्य चेक मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2017

नयी दिल्ली। एशियाई रजत पदक विजेता शिवा थापा (60 किलो) ने चेक गणराज्य में चल रहे ग्रां प्री उस्ति नाद लाबेम मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया जबकि तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। शिवा ने स्थानीय मुक्केबाज एरिक हुलेव को हराया। उनके अलावा गौरव बिधुड़ी (56 किलो), कविंदर बिष्ट (52 किलो) और अमित फांगल (49 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गए जिन्हें बाय मिला है।

सुमित सांगवान (91 किलो) और मनीष पंवार (81 किलो) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। सुमित ने चेक गणराज्य के जिरि होरकी को और मनीष ने बेल्जियम के यासिने आइदिर को हराया। सतीश कुमार (प्लस 91 किलो), मनोज कुमार (69 किलो) और आशीष कुमार (64 किलो) को भी पहले दौर में बाय मिला है। इस टूर्नामेंट में खेल रहे नौ में से सात भारतीय मुक्केबाजों ने जर्मनी के हैम्बर्ग में 25 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप