By अभिनय आकाश | Apr 09, 2024
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। महाराष्ट्र में शिवसेना का उद्धव गुट 21 सीटों पर, NCP SCP 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बड़े कड़े शब्दों में उद्धव ने पीएम मोदी की आलोचना की है। नकली सेना की बात उद्धव ठाकरे को बिल्कुल हजम होती नजर नहीं आई। इसलिए वो हमलावर होते नजर आए।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे... एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी। प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी। अगर हम उनकी(पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम 'भ्रष्ट जनता पार्टी' यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो 'तड़ीपार' नारा दिया था, उसे पूरा करना है। नकली सेना की बात उन्होंने की मैं तो कहना चाहूंगा की धन उगाही पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी जी हैं। सभी लोग जानते हैं कि कुछ दिन पहले इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का घोटाले का पर्दा फाश हुआ तो पता चला की कैसे भ्रष्ट जनता पार्टी के लोगों ने ईडी सीबीआई का प्रयोग कर चंदा लिया है। शिवसेना प्रमुख इन्हें कमलाबाई कहते थे। मैं उन्हें भ्रष्ट जनता पार्टी कहता हूं। एक वॉशिंग मशीन उन्होंने खोली है। एक वॉशिंग पाउडर का ऐड आता था- दाग अच्छे हैं। उन्हें अपने पार्टी में लेकर मोदी जी उनका सम्मान करते हैं।