सामना के जरिए बोली शिवसेना, शिव कैलाश में विराजमान और 'भक्त' उन्हें कहीं और ढूंढ़ रहे

By अभिनय आकाश | May 20, 2022

 ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने वाले टीम ने गुरुवार को वाराणसी की अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। वहीं शिवसेना ने अब अपने मुखपत्र सामना के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा है। सामना के जरिये शिवसेना ने ज्ञानवापी मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी इस मुद्दे हो उठा रही है। 2024 का उत्खनन शुरू नाम से लिखे गए लेख में कहा गया कि ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा बीजेपी ने एजेंडे पर ले लिया है। मामला कोर्ट में चल रहा है। मंदिर या मस्जिद इसका उत्खनन कोर्ट के सर्वेयर द्वारा किए जाने के बाद मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने की बात कही गई। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट लीक होने पर खड़े किये सवाल, श्री कृष्ण जन्मस्थान को लेकर कही ये बात

सामना में प्रकाशित लेख के अनुसार मोदी सरकार इन दिनों मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढ रही है। उनका फोकस विभिन्न स्थानों के नाम को बदलने पर है। हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर ही अब बीजेपी का विकास मॉडल बन चुका है। शिवसेना ने कहा कि कैलाश पर्वत समस्त हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है। कैलाश पर्वत पर भगवान शिव विराजमान हैं। उस जगह पर चीन का कब्जा है और भक्त  लोग उन्हें ताजमहल के नीचे ढूंढ रहे हैं। बीजेपी नेता अब इस बात को भी फैला रहे हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने जा रहे हैं। बीजेपी का विकास का मॉडल इसी तरह से चल रहा है।  

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा