By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2018
मुंबई। शिवसेना ने आज अपने सांसदों और विधायकों से केरल बाढ़ राहत के लिए एक महीने का वेतन दान में देने को कहा। शिवसेना ने कहा कि धन केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा। पार्टी ने अभूतपूर्व बाढ़ से ग्रस्त केरल की जनता के साथ एकजुटता जाहिर की है। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘केरल के साथ खड़े होते हुए, शिवसेना के सभी सांसद और विधायक केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने का वेतन दान में देंगे।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बीते सप्ताह से, ठाणे शहर की हमारी इकाई केरल भेजने के लिए जरूरी खाद्य सामग्री और वस्त्र एकत्रित करने में सक्रिय रूप से जुटी हुई है।’’ पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों ने कहा था कि वे केरल बाढ के राहत कार्य के लिए एक महीने का वेतन दान में देंगे।