शिवसेना को एक और झटका! उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2022

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को राज्य विधानसभा में कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे मुलाकात की थी। मुंडे ने बृहस्पतिवार को फडणवीस से मुलाकात की थी। सदन में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बधाई देते हुए मुंडे ने गलती से उन्हें मिलिंद नार्वेकर कह दिया।

इसे भी पढ़ें: असल परीक्षा की घड़ी आई ? शह मात के खेल में एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी, क्या उद्धव खेमा दे पाएगा चुनौती

मिलिंद शिवसेना के सचिव हैं। ध्यान दिलाए जाने पर मुंडे ने अपनी गलती को सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया। अपनी गलती की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस के साथ मेरी हालिया बैठक की मीडिया में काफी चर्चा हुई। हालांकि, मुझे (शिवसेना नेता) आदित्य ठाकरे से पता चला कि मिलिंद नार्वेकर ने भीउपमुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से मैंने गलती से नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मिलिंद कह दिया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत