कंगना रनौत से बदला लेने के लिए शिवसेना ने 4 साल पुराने इस इंटरव्यू को बनाया हथियार! अब क्या होगा?

By रेनू तिवारी | Sep 08, 2020

मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत के द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद चारों तरफ से शिवसेना की आलोचना हो रही है। ऐसे में शिवसेना और एनसीपी के विधायकों से बनीं महाराष्ट्र सरकार कंगना के खिलाफ कार्रवाई करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही। संजय राउत ने कंगना को 'हरामखोर' बोला था और इसके बाद अपनी सफाई में यह भी कहा कि हरामखोर का मतलब 'नॉटी' होता है, उन्होंने अपने बयान पर अब तक मांफी भी नहीं मांगी। उनके इस बेतूके बयान के बाद हर कोई संजय राउत के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने संजय राउत पर तो कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन कंगना को घेरना शुरूकर दिया है। पहले कंगना को बीएमसी की तरफ  से नोटिस भेजा गया। अब कंगना पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ड्रग्स कनेक्शन और ड्रग्स सेवन का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: बौखलाहट में शिवसेना ने कंगना रनौत पर लगाया ड्रग्स कनेक्शन का आरोप, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि मुंबई पुलिस अध्ययन सुमन के आरोपों की जांच करेगी जिसमें उन्होंने कंगना पर मादक पदार्थ लेने का आरोप लगाया है। यहां पत्रकारों से बातचीत में देशमुख ने कहा कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन एक समय कंगना के साथ रिश्ते में थे और उन्होंने कंगना पर मादक पदार्थ का सेवन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करेगी।’’

देशमुख ने कहा कि शिवसेना के प्रताप सरनायक और सुनील प्रभु ने मंगलवार को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इसका जवाब देते हुए बताया कि वह अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते में थीं जिन्होंने साक्षात्कार में कहा कि वह मादक पदार्थ लेती थीं और उन्हें भी लेने के लिए दबाव डालती थी। मुंबई पुलिस इस पूरे मामले को विस्तार से देखेगी।’’ पत्रकारों से बातचीत में सरनायक ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई मानने से इनकार कर दिया। शिवसेना विधायक ने कहा, ‘‘कानून सभी के लिए बराबर है। कोई राजनीतिक बदले की कार्रवई नहीं हो रही है। उन लोगों को सुरक्षा दी जाती है जो इसके योग्य हैं। अगर मादक पदार्थ लेने का आरोप है और यह गलत है, तो आरोप लगाने वालों को जेल भेजना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती की 'फर्जी' शिकायत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, सुशांत को न्याय मिलेगा: श्वेता

गौरतलब है कि यह मामला कथित तौर पर मादक पदार्थ लेने के आरोप में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की जांच के बीच आया है। विधानसभा में देशमुख ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना की टिप्पणी को गैरजिम्मेदराना करार दिया। उन्होंने कहा कि सरनायक ने मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करने के मामले में कंगना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से मंत्री देशमुख ने कहा, ‘‘ एक लड़की दूसरे राज्य से जीविकोपार्जन के लिए यहां आती है और मुंबई उन्हें स्वीकार करती है लेकिन वह मुंबई पुलिस का अपमान करती है। यह दुखद है, जो उन्होंने कहा वह गैरजिम्मेदाराना है। अगर आप महाराष्ट्र का अपमान करेंगी तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र भाजपा का भी है और सभी पार्टियों को उनकी निंदा करनी चाहिए।

 महाराष्ट्र में शिवसेना और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच लगातार टकराव चल रहा है। ऐसे में कुछ लोगों ने कंगना रनौत को मारने की धमकी दी है। कंगना 9 सितंबर को मुबंई जानें वाली है ऐसे में कंगना को काफी धमकियां मिल रही थी। कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है। 

 आपकों बता दें जहां एक तरफ  मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लगातार सीबीआई, ईडी और एनसीबी पूछताछ कर रही हैं तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स खुलासे के बाद कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में हैं। दरअसल कंगना रनौत ने एक बयान में कहा कि वह एनसीबी को ड्रग्स के कनेक्शन के बारे में मदद करना चाहती हैं लेकिन उन्हें मुंबई में डर लगता है कगंना ने कहा था कि मुंबई पुलिस पर मुझे भरोसा नहीं हैं। इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कगंना को मुंबई वापस न आने की धमकी दी। जिसके बाद कंगना ने फिर से कहा कि मुंबई  अब पीओके( पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) की तरह लगता है।

कंगना के पीओके वाले बयान के बाद बवाल ही मच गया। अकेली कंगना रनौत के खिलाफ पूरी शिवसेना ने मोर्चा खोल किया। संजय राउन ने तो कंगना के लिए बेहद अपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इस शब्द का इस्तेमाल करने के बाद कंगना ने कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही है। शिवसेना के कई नेताओं ने कंगना को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह महाराष्ट्र वापस आयी तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा और उनका जबड़ा तोड़ दिया जाएगा। कंगना ने कहा मुंबई मेरी कर्मभूमी है मैं वहां काम करती हूं मैं जरूर आउंगी। मुंबई किसी अकेले की नहीं है। कंगना के पिता ने सरकार से अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग की थी।

प्रमुख खबरें

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों की धमकी से कैसे निपटें? दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी पुलिस

लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी परियोजनाओं में तेजी लाएं: सुक्खू

यूक्रेन के हमलों के बाद रूस का पलटवार, पुतिन ने तहलका मचा दिया

आशा है कि किसानों से किए वादों को पूरा करेगी सरकार: खरगे