राउत के बयान से शिवसेना ने किया किनारा, आदित्य बोले- इतिहास की जगह वर्तमान के मुद्दों पर हो बात

By अभिनय आकाश | Jan 18, 2020

संजय राउत के बयान से शिवसेना ने किनारा कर लिया। आदित्य ठाकरे ने राउतके बयान को निजी बताते हुए कहा कि हमें इतिहास की बजाए आज के मुद्दों पर बात करने की जरूरत है। ठाकरे ने शिवसेना- कांग्रेस के गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि हम दोनों महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ हैं। 

बता दें कि संजय राउत ने कहा था कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हैं, उन्हें अंडमान सेलुलर जेल में सेल में सिर्फ दो दिनों के लिए रहने दें, जहां सावरकर को रखा गया था। तब उन्हें सावरकर के बलिदान और राष्ट्र के लिए उनके योगदान का एहसास होगा। राउत का बयान कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान के बाद आया था जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार अगर सावरकर को भारत रत्न देती है तो इसका विरोध किया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti