शिरोमणि अकाली दल ने 'गल पंजाब दी' अभियान पर छह दिनों के लिए रोक लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2021

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद)प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान ‘गल पंजाब दी’ पर छह दिनों के लिए रोक लगा दी। पार्टी ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के लिए अकालियों के ‘निरंतर समर्थन’ को दोहराते हुए किसानों के साथ बातचीत करने के वास्ते एक समिति का भी गठन किया। बादल ने कहा कि पार्टी ‘‘किसानों के साथ किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहती है।’’

इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के पंडाल में लगेगी ममता की 10 हाथ वाली प्रतिमा, BJP ने कहा- यह बंगाल के हिंदुओं का अपमान है

पंजाब के मोगा जिले में बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल के एक कार्यक्रम में किसानों के एक समूह ने कथित तौर पर जबरन घुसने की कोशिश की। इस कार्यक्रम को बादल संबोधित कर रहे थे।पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। बादल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गल पंजाब दी अभियान 11 सितंबर को अमलोह से फिर से शुरू होगा। इस अभियान के तहत बादल 100 दिनों में 100 निर्वाचन क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Micromax ने ताइवान की कंपनी से मिलाया हाथ, भारत के AI और टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश: गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

Remote Work Culture पर अब फूटा PayPal के फाउंडर का गुस्सा, कहा जो लोग ऑफिस नहीं आते, काम नहीं करते

दिल्ली पुलिस ने 311 लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाया