महाराष्ट्र में 31 दिसंबर को शिंदे सरकार की होगी विदाई : उद्धव ठाकरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2023

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई हो जाएगी।

उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को निर्देश दिया कि वह शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से दाखिल उन याचिकाओं पर 31 दिसंबर या उससे पहले फैसला करें, जिनमें दोनों ने एक-दूसरे के विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया है।

ठाकरे ने अपने विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) को उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति नार्वेकर को पढ़कर सुनाने के लिए भी कहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम 31 दिसंबर को अयोग्य सरकार को अलविदा कहेंगे। ’’

शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया है कि संविधान की 10वीं अनुसूची की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि प्रक्रियात्मक उलझनों के कारण अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर फैसला लेने में देरी नहीं होने देनी चाहिए।

शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष से अजित पवार गुट के नौ विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के अनुरोध वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की याचिका पर भी 31 जनवरी 2024 तक फैसला लेने को कहा है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद