Eknath Shinde ने लोकसभा चुनाव के लिए शिवसंकल्प अभियान की घोषणा की; छह जनवरी से दौरा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा करके शिवसेना के लोकसभा चुनाव अभियान को गति दे दी कि वह शिवसंकल्प अभियान के तहत राज्य के 48 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाने को कहा। लोकसभा चुनाव 2024 की पहली छमाही में होने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ गठबंधन या महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का निर्देश दिया।

इस गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल है। शिवसेना ने कहा, ‘‘शिवसंकल्प अभियान छह जनवरी से यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से शुरू होगा। अगले महीने शिंदे राज्य के 15 और निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप