By अभिनय आकाश | Aug 08, 2024
सेना का देश के प्रधानमंत्री को पौन घंटे का अल्टीमेटम सामने आता है। लाखों की भीड़ प्रधानमंत्री आवास की तरफ कूच कर रही है। आपके पास 45 मिनट है चाहे तो आप देश छोड़कर भाग सकती हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री का इस्तीफा होता है। प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ती भीड़ और सेना के अल्टीमेटम के बीच ढाका से सेना का ही एक विमान उड़ता है और शेख हसीना को लेकर भारत के हिंडन एयरबेस पर लैंड होता है। भारत में शेख हसीना कितने दिन रहेंगी अभी ये साफ नहीं है लेकिन आगे की रणनीति तय करने के लिए भारत सरकार उन्हें समय देगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आनन फानन में देश छोड़ने वाली शेख हसीना और उनके दल में शामिल कई लोग अपने साथ कपड़े या अन्य दैनिक उपयोग का सामान तक नहीं ले सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत पहुंचने के बाद भारतीय प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हसीना की टीम के सदस्यों को कपड़े और अन्य सामान खरीदने में मदद की। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अपनी बहन और अपने लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कॉप्लेक्स से जरूरी सामान की खरीदारी की। उन्होंने अपने और अपनी बहन के लिए कपड़ों की खरीदारी की। सूत्र बताते हैं कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम ने 30 हजार रुपये की खरीदारी की। उन्होंने ये पेमेंट भारतीय रुपये में किया। लेकिन उनके पास नोट कम पड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद उन्होंने भारतीय नोट कम पड़ने पर बांग्लादेशी नोटों को दिया और पूरा पेमेंट किया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शेख हसीना बांग्लादेश से निकलते वक्त 4 सूटकेस और दो बैग लेकर निकली थीं, जिसमें जरूरत का सामान मौजूद था।