सोशल मीडिया से गायब हैं शहनाज़ गिल, फैन्स कर रहे हैं मिस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #WemissUShehnaaz

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रिया मिश्रा | Feb 18, 2022

सोशल मीडिया से गायब हैं शहनाज़ गिल, फैन्स कर रहे हैं मिस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #WemissUShehnaaz

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस-सिंगर शहनाज़ गिल अपनी दिलकश अदाओं से लाखों फैंस के दिलों पर राज़ करती हैं। ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ शहनाज़ के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं। बिग बॉस के घर में उनकी और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को दर्शकों को खूब प्यार मिला। लेकिन सिद्दार्थ के निधन के बाद, शहनाज़ गिल ने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फिर से वापसी की और फैंस ने दिल खोलकर शहनाज का स्वागत किया। लेकिन अब शहनाज पिछले एक हफ्ते से फिर सोशल मीडिया से गायब हैं। इस वजह से फैन्स अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लिए चिंता में हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं।


शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट किए एक हफ्ता हो गया है और उनके फैंस बेचैन हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज़ की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। शहनाज ने करीब एक हफ्ते पहले अपने इंस्टग्राम एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद से फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं। हाल ही में ट्विटर पर फैंस उनकी तस्वीर के साथ #WemissUShehnaaz लिखकर ट्रेंड कर रहे हैं। शहनाज़ के फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी क्यों बना ली?  

 

इसे भी पढ़ें: निया शर्मा ने ब्लैक आउटफिट में करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देखकर फैन्स बोले- 'सुपरहॉट'


एक यूजर ने लिखा, "क्या कभी ऐसा समय आया है जब आपको @ishehnaaz_gill की एक झलक नहीं मिली और आपको लगता है कि सब कुछ सिंक से बाहर है? मेरे पास इस सप्ताह उनमें से एक है। #ShehnaazGill किसी भी चीज़ को यादगार अनुभव बना सकती है। मुझे उसकी मुस्कान देखकर याद आती है। आशा है कि वह जल्द ही फिर से प्रकट होगी। #WeMissUShehnaaz।”


वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, "बब प्लीज पोस्ट स्मथिंग।।। जब आप कुछ समय के लिए पोस्ट नहीं करते हैं तो उर शहनाजियों को बेचैनी होने लगती है। मुझे तुम्हारी कमी बहुत महसूस होती है। #WeMissUSShehnaaz”

 

इसे भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने अलिया भट्ट को लेकर कही ये बड़ी बात, नेटिज़ेंस ने उड़ाया मज़ाक, कहा- 'कितना फेंकती रहती है'


आपको बता दें कि शहनाज़ ने आखिरी बार इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे समुद्र के किनारे कबूतरों के साथ खेलते हुए नज़र आई थीं। वहीं। उन्हें आखिरी बार शिल्पा शेट्टी के साथ शूट के बाद स्पॉट किया गया था। इससे पहले, वे सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में आई थीं।

प्रमुख खबरें

हम मैच हारे हैं युद्ध नहीं... पंजाब किंग्स की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया हार का कारण

IPL 2025: RCB के फाइनल में पहुंचने पर अनुष्का शर्मा का ऐसा रहा रिएक्शन, देखें Photos

IPL 2025 में पंजाब किंग्स का सफर नहीं हुआ खत्म एक और मौका, अब फाइनल के लिए इस टीम से भिड़ेगी

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात