शीना बोरा हत्याकांड में आया फिल्मी मोड़, मां, बेटी और मर्डर का क्लाइमैक्स अभी बाकी है, जानें कब, कहां और कैसे क्‍या हुआ

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2021

रिश्तों के भंवर में फंसी से वो खूनी कहानी है जिसका हर पन्ना साल दर साल पलट रहा है। कत्ल है कातिल है और गवाह भी है लेकिन ये मामला इतना पेचीदा था कि जब शीना की लाश मिली तो वो इंद्राणी की बहन थी। लेकिन जब खुलासा हुआ तो पता चला कि वो इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी। ये रिश्तों की ऐसी कहानी है जिसमें फरेब है, धोखा है, झूठ है और एक नाजायज रिश्ता भी है। शीना बोरा मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है। जेल में बंद बेटी की हत्या करने की आरोप इंद्राणी मुख्रर्जी ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर कहा है कि शीना बोरा जिंदा है। देश के चर्चित हत्याकांड में से एक शीना बोरा मर्डर केस में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शीना बोरा की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में इंद्राणी मुखर्जी ने लिखा है कि शीना बोरा जिंदा है और सीबीआई को उसे तलाश करना चाहिए। अपने पत्र में इंद्राणी मुखर्जी ने लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थी, जिसने कहा था कि वह कश्मीर में शीना बोरा से मिली थी। इसलिए उन्होंने सीबीआई से कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करने को कहा है। पत्र के अलावा, उसने विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष एक आवेदन भी दिया है, जिस पर जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: चारधाम को मिलेगा नया आयाम, चीन सीमा तक सेना की पहुंच होगी आसान, जानें क्या है इससे जुड़ा विवाद और SC की मंजूरी की कहानी

इस मिस्ट्री के कई किरदार हैं और कत्ल की इस उलझी हुई कहानी को समझने के लिए आपको हर किरदार से मिलना होगा। लेकिन सबसे पहले सबसे बड़े किरदार से आपका परिचय करवाते हैं ये हैं इंद्राणी मुखर्जी। आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ जिनकी शादी स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से हुई थी। शाहरूख खान जैसे सितारों के साथ इंदिरा मुखर्जी की तस्वीरों से आपको इनके कद का अंदाजा लग गया होगा। मीडिया की दुनिया पर राज करने वाले इस जोड़े ऐसी तस्वीरें तो आम होती रहीं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी के पन्नें बड़े जतन से छिपा लिए जाते थे। लेकिन इंद्राणी की हाइप्रोफाइल जिंदगी पर साल 2015 में लग गया बेटी के कत्ल का ऐसा दाग जिसने उनकी जिंदगी के हर बंद पन्नों को आम करना शुरू कर दिया। 

साल 2002 में देश की मीडिया के लिए एक अफवाह सच होने जा रही थी। अफवाह ये थी कि देश में तीन दर्जन से ज्यादा चैनल चलाने वाली कंपनी स्टार इंडिया के सीईओ पीटर मुखर्जी अपनी ही कंपनी के लिए काम करने वाली एचआर कंसल्टेंट इंद्राणी मुखर्जी के साथ शादी कर सकते हैं। मीडिया के लोगों को ये यकीन नहीं हो रहा था कि 46 साल के पीटर मुखर्जी दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। वो भी तलाकशुदा और अपने से सोलह साल छोटी इंद्राणी मुखर्जी के साथ। लेकिन ये सच साबित हुआ और साल 2002 में दोनों ने शादी कर ली। एक तरफ स्टार इंडिया के सीईओ रहते हुए पीटर ने स्टार चैनल को तीसरे नंबर के टेलीविजन नेटवर्क को पहले नंबर का नेटवर्क बना दिया। क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर कौन बनेगा करोपति जैसे कार्यक्रमों के जरिये पीटर मुखर्जी ने साबित कर दिया कि वो मीडिया के जादूगर बन चुके हैं। हालात बदले और 2007 में पीटर ने स्टार इंडिया छोड़ दिया। पीटर और इंद्राणी ने मिलकर आईएनएक्स मीडिया नाम की कंपनी शुरू की। पीटर इस कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन थे व इंद्राणी को कंपनी का सीईओ बना दिया गया। साल 2009 में दोनों ने आईएनएक्स मीडिया को बेच दिया। इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के ये कारोबारी किस्से तो मीडिया जगत और अखबारों के माध्यम से सामने आते रहते थे। लेकिन मीडिया की नजरों से दूर इस कहानी में एक  बड़ा ट्विट आ गया। दरअसल, इंद्राणी की जिंदगी बेहद उलझी हुई थी। पीटर से शादी करने से पहले उनके जीवन में बहुत कुछ हो चुका था। कहा जाता है कि युवा उम्र में इंद्राणी एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशन में थीं। उस दौरान उनके दो बच्चे शीना और मिखाइल हुए थे। इसके बाद इंद्राणी ने कोलकाता के कारोबारी संजीव खन्ना से शादी की। इस रिश्ते में भी वो विधि नाम की बेटी की मां बनीं। पीटर मुखर्जी से इंद्राणी की शादी के बाद उसने विधि को गोद ले लिया। साल 2009 में असम की गोवाहाटी की रहने वाली इंद्राणी ने अपनी बेटी को अपने साथ बोरीवली के मार्लो हाउसिंग सोसायटी के घर में रहने के लिए बुला लिया। ये कहानी का तीसरा लेकिन सबसे अहम किरदार था- शीना बोरा। 

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं के सवाल पर बवाल: कैसे तैयार किया जाता है CBSE का पेपर, अधिकारियों का क्या रोल होता है

हैरानी की बात ये थी कि इंद्राणी ने अपने पति पीटर से शीना का परिचय अपनी बहन कहकर करवाया था। पीटर मुखर्जी के मुताबिक शीना भी उन्हें जीजू कहती थी। गोवाहाटी में अपनी स्कूलिंग करने के बाद शीना मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेड में बीए इकोनॉमिक्स करने आई थी। अब जरा आपको पीटर मुखर्जी की जिंदगी के बारे में  भी बताते हैं। पीटर को उनकी पहली पत्नी से दो बेटे हुए थे। उनका छोटा बेटा राहुल मुंबई में साथ में ही रहता था। जहां मार्लो हाउसिंग सोसायटी के घर में राहुल की मुलाकात शीना से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। पीटर मुखर्जी को उनके बेटे राहुल ने ही शीना के बारे में बताया कि वो इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि उनकी बेटी है। लेकिन पीटर ने इस पर यकीन नहीं किया। साफ था कि शीना और राहुल की दोस्ती पीटर और इंद्राणी के लिए गले की हड्डी बन गई थी। दोनों रिश्ते में सौतेले भाई-बहन लगते थे। शीना बोरा मीडिया के जाने माने परिवार के लिए एक बड़ी मुश्किल बन गई थी। लेकिन तभी वो अचानक गायब हो गईं। कहा जाता है कि पहले दिसंबर 2011 में उसका फेसबुक एकाउंट बंद हुआ। फिर फोन, ईमेल और संपर्क के सभी साधन खत्म हो गए। सुनाने के लिए इंद्राणी ने हर किसी को यही जवाब दिया कि शीना आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई है। लेकिन शीना की गुमसुदगी ने कहानी के पांचवे किरदार यानी उसके सगे भाई मिखाइल को परेशान कर दिया जो गोवाहाटी में अपने नाना-नानी के घर रहता है। उसके मुताबिक फरवरी 2012 में उसकी शीना से आखिरी मुलाकात हुई थी। अब आपको आगे की कहानी टाइमलाइन के जरिये बताते हैं। 

इसे भी पढ़ें: दूसरे देशों से चुराए गए सामानों से भरा पड़ा है ब्रिटिश म्यूज़ियम, कोहिनूर से लेकर रोसेटा पत्थर तक फेहरिस्त बहुत लंबी है

केस की पूरी टाइमलाइन

24 अप्रैल 2012: शीना बोरा ने की कंपनी मेट्रो वन को मेल पर उसका इस्तीफा मिला

23 मई 2012: रायगढ़ जिले में पुलिस को जंगल में एक अधजला शव मिला। पुलिस लाश के अवशेष से कुछ सैंपल लेती है।

21 अगस्त 2015: मुंबई पुलिस 43 साल के श्याम मनोहर राय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार करती है, पूछताछ में वो शख्स 2012 में शीना बोरा मर्डर केस में शामिल होने की बात कुबूल करता है।

25 अगस्त 2015: खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इंद्राणी ने शीना को बांद्रा में मिलने के लिए बुलाया. फिर उसे कार में बैठाया। कार में ड्राइवर श्याम राय के अलावा एक शख्स और था। इसके बाद कार में ही शीना की गला दबा कर हत्या कर दी गई।

26 अगस्त 2015: इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।

30 अगस्त 2015: इंद्राणी, संजीव और श्यामवर राय को क्राइमसीन रीक्रिएट करने के लिए घटना स्थल पर ले जाया गया।

1 सितंबर 2015:  सिद्धार्थ दास ने स्वीकार किया कि वह शीना के बायोलॉजिकल पिता हैं।

2 सितंबर 2015: पीटर मुखर्जी और इंद्राणी को आमने-सामने किया गया

3 सितंबर 2015: इंद्राणी ने अपनी भूमिका के बारे में बताया

10 सितंबर 2015: पुलिस को एक ईमेल मिला, जो इंद्राणी ने शीना और मिखाइल को भेजा था

18 सितंबर 2015: महाराष्ट्र सरकार ने ये केस सीबीआई को सौंप दिया

30 सितंबर 2015: सीबीआई ने इंद्राणी, संजीव और श्याम के खिलाफ केस दर्ज कराया।

6 फरवरी 2020: इंद्राणी और पीटर के बीच जेल में रहते हुए ही तलाक हो गया था और इसके बाद फरवरी 2020 को हाई कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी। इंद्राणी की तरफ से कई बार जमानत अर्जी दाखिल की गई। लेकिन उसे जमानत नहीं मिली। वो इस वक्त मुंबई की बायकुला जेल में बंद है।

16 दिसंबर 2021: इंद्राणी मुखर्जी ने CBI डायरेक्टर से कहा है कि वह कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करें। 

-अभिनय आकाश 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा