गिल के फॉर्म को देखकर साव को अभी इंतजार करना होगा , कहा Hardik Pandya ने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2023

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने बृहस्पतिवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में पृथ्वी साव पर तरजीह मिलेगी जिन्होंने टीम में वापसी की है। वनडे में गिल के शानदार फॉर्म को देखते हुए हार्दिक ने कहा कि उनका चयन तय है। गिल ने पिछली चार पारियों में एक दोहरे शतक समेत तीन शतक लगाये। गिल और ईशान किशन पारी की शुरूआत करेंगे। हार्दिक ने पहले टी20 से पूर्व कहा ,‘‘ शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह पारी की शुरूआत करेगा। ’’

हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नयी गेंद संभाली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिये जाने के कारण उन्होंने फिर यह जिम्मा उठाया। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नयी गेंद से गेंदबाजी करने में मजा आता है। मैं कई सालों से नेट पर नयी गेंद से ही गेंदबाजी करता हूं। पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की आदत है तो उससे इतना अभ्यास नहीं करना पड़ता। इससे मैच हालात में मदद मिलती है।’’ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ माही भाई यहां है और हमें उनसे मुलाकात का मौका मिला। हम उनसे मिलने होटल से बाहर भी जा सकते हैं वरना पिछले एक महीने से हम जितना खेल रहे हैं, बस एक होटल से दूसरे होटल में जाते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी हम मिलते हैं तो खेल की बजाय जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करते हैं। मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

प्रमुख खबरें

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े

सोनिया गांधी के CWC की बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं, प्रियंका गांधी को लेकर भी संशय, जानें कारण