By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2019
पटना। पटना साहिब से भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के गुजरने के दौरान सडक यातायात के बाधित होने की ओर इशारा करते हुए उन पर प्रहार करते हुए वीआईपी कल्चर को लेकर नापसंदीदगी का इजहार किया है। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर हैंडल पर सोमवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, सर जी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50 वें स्थापना दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए, आपने हमारे देश की रक्षा में उनके जबरदस्त उपलब्धियों की सराहना की पर वीआईपी कल्चर में उनके लिए काम कितना मुश्किल हो जाता है जब वीआईपी अपनी स्थिति और रुतबे का लाभ उठाते हैं।’’
शत्रुघ्न ने मोदी को संबोधित करते हुए कहा, सर जी, रूट कल्चार के बारे में आपके क्या विचार हैं। जब आप यात्रा करते हैं, तो जनता की असुविधा और सडक यातायात के बाधित होने का कारण बनती है और यह कहा जाता है कि रूट लागा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, यह एक एमपी (सांसद) है जो पीएम (प्रधानमंत्री) बन जाते हैं, इसलिए भारी अंतर क्यों है ... यह आपके साथ शुरू होना चाहिए, दूसरों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण बनना चाहिए।’’
इसे भी पढ़ें: ...तो PM मोदी के इशारे पर लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने में हुई देरी
सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आशा और कामना करते हैं कि आप चुनाव बाद कथनी और करनी के अंतर को पाट देंगे। उल्लेखनीय है कि सिन्हा का पिछले साल वीआईपी स्टेटस छिन गया था। इस बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पटना साहिब सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारने के लिए बातचीत चल रही है।