माउई द्वीप में शार्क ने 61 वर्षीय व्यक्ति पर किया हमला, हालत गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

माउई द्वीप में एक शार्क ने 61 वर्षीय ‘सर्फर’ पर हमला कर दिया और उसके पैर में इतनी बुरी तरह से काटा कि उसका पैर ही अलग हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

माउई काउंटी ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि व्यक्ति शुक्रवार सुबह ‘वैहू बीच पार्क’ में ‘सर्फिंग’ कर रहा था, तभी उसे एक शार्क ने काट लिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले रक्तस्राव को रोकने की कोशिश की। इसमें बताया गया कि व्यक्ति का पैर ‘‘घुटने के ठीक नीचे से पूरी तरह कट गया था।’’

प्राथमिक उपचार दिए जाने के दौरान व्यक्ति होश में था और फिर उसे ‘माउई मेमोरियल मेडिकल सेंटर’ ले जाया गया। प्राधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद प्राधिकारियों ने ‘बीच पार्क’ को बंद कर दिया।

अधिकारियों ने लोगों को इलाके में पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है। इससे पहले जून में प्रसिद्ध ‘सर्फर’ तामायो पेरी की ओआहू के उत्तरी तट पर सर्फिंग करते समय शार्क के हमले में मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

पृथ्वी शॉ जैसा होगा हाल... ऑस्ट्रेलियाई कोच नील डीकोस्टा ने इस खिलाड़ियों को लेकर सिलेक्टर्स को चेताया

Health Benefits: वेट लॉस के लिए कीटो-फ्रेंडली ऑयल्स डाइट में करें शामिल, मोम सी पिघलेगी चर्बी

Border-Gavaskar Trophy: पोंटिंग और हीली ने मैकस्वीनी को टेस्ट टीम में चुनने की वकालत की

PCB ने भारतीय प्रशंसकों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शीघ्र वीजा जारी करने का आश्वासन दिया