कोरोना की वजह से पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की लंदन में सर्जरी टली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2020

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का लंदन के एक अस्पताल में होने वाला दिल का ऑपरेशन कोरोना वायरस महामारी की वजह से टल गया है क्योंकि वह “अति जोखिम” वाले मरीज हैं। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी। लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा चिकित्सा आधार पर चार हफ्तों के लिये जमानत और इलाज के लिये विदेश जाने की इजाजत दिये जाने के बाद शरीफ (70) पिछले साल नवंबर से ब्रिटेन में हैं। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके शरीफ का लंदन में दिल की धमनी के रोग के लिये इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बेहाल रूस और पाकिस्तान, जानें इन देशों का हाल

उनकी बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट किया, “पीएमएल-एन के शीर्ष नेता नवाज शरीफ का ऑपरेशन कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीफ अति जोखिम वाले मरीज हैं और कोविड-19 के मद्देनजर सभी ऐहतियात बरते जाने हैं। उनका इलाज जारी है और उन्हें आपकी दुआ की जरूरत है।” पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने शनिवार को पीटीआई को बताया कि शरीफ महामारी फैलने के बाद से लंदन में अपने घर पर हैं। उन्होंने कहा, “कोविड-19 का मामला शांत होने के बाद तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज के दिल का ऑपरेशन होगा।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा