दूरसंचार कंपनियों के शेयर चमके, सेंसेक्स, निफ्टी लगभग पिछले स्तर पर बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019

मुंबई। शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सोमवार को प्रमुख सूचकांक करीब-करीब पिछले स्तर पर बंद हुए। दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लाभ के प्रभाव को वाहन तथा निजी बैंकों के शेयरों में गिरावट ने समाप्त कर दिया। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के कमजोर आंकड़े तथा वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट से निवेशक सतर्क नजर आयें। 

इससे बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयर दबाव में रहे। इसके अलावा निवेशकों ने रिजर्व बैंक की बृहस्पतिवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रक्षात्मक रुख अपनाया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला बीएसई मामूली 8.36 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,802.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 41,093.99 से 40,707.63 अंक के दायरे में रहा। वहीं दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 7.85 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 12,048.20 अंक पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स शुरुआत में 80 अंक ऊपर, एशियाई बाजारों से तेजी के संकेत

सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय एयरटेल को सर्वाधिक 3.67 प्रतिशत का लाभ हुआ। वहीं आर जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.28 प्रतिशत चढ़ा। दूरसंचार कंपनियों की नई शुल्क योजनाए तीन दिसंबर से अमल में आने की घोषणा से इनके शेयरों में तेजी आयी। वोडाफोन आइडिया का शेयर भी बीएसई में 14 प्रतिशत चढ़कर 7.79 रुपये यूनिट तथा एनएसई में 22.63 प्रतिशत मजबूत होकर 8.40 रुपये शेयर रहा।

इसे भी पढ़ें: बाजार की टॉप 10 में 8 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 52,194 करोड़ बढ़ा

इसके अलावा एशिया पेंट्स, कोटक बैंक तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ येस बैंक को सर्वाधिक 6.22 प्रतिशत नुकसान हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील और मारुति में भी गिरावट रही। वाहन कंपनियों के कमजोर बिक्री आंकड़ों का असर उनके शेयरों पर पड़ा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि चीन में उम्मीद से बेहतर विनिर्माण के आंकड़े के कारण सकारात्मक धारणा के बावजूद घरेलू बाजार सीमित दायरे में रहा। इसका कारण जीडीपी वृद्धि के कमजोर आंकड़े, वाहन बिक्री में नरमी है। 

इसे भी पढ़ें: जीडीपी आंकड़े आने से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 336 अंक लुढ़का

इसके अलावा इस सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। लेकिन बाजार को प्रोत्साहन और ब्याज दरों में कमी की उम्मीद है। गिरावट चौतरफा रही जबकि आक्रमक शुल्क समीक्षा के कारण दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही। चीन में बेहतर विनिर्माण आंकड़े का असर इन बाजारों पर पड़ा। इसके अलावा निवेशकों को शुल्क वृद्धि के लिये 15 दिसंबर की समयसीमा से पहले अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत