By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019
मुंबई। शेयर बाजार मंगलवराार को सतर्क रुख के साथ खुले। अवकाश से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में सुस्त कारोबार के बीच यहां बाजार मामूली लाभ के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 39.84 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,682.50 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार मे 13.10 अंक या 0.11 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 12,275.85 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक 1.46 प्रतिशत के लाभ में था। हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त में थे। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक का शेयर 1.32 प्रतिशत के नुकसान में चल रहा था। एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक के शेयर भी नुकसान में थे।