Shardul Thakur ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2023

लंदन। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका करार दिया और कहा कि वह इसमें अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। अभी तक अपने आठ में से तीन टेस्ट मैच इंग्लैंड में खेलने वाले ठाकुर को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं यह अभी तक तय नहीं है लेकिन यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है।

इसे भी पढ़ें: WTC 2023: ICC Trophy 10 साल बाद हासिल करने ओवल के मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

ठाकुर ने आईसीसी से कहा,‘‘ मेरा मानना है आईसीसी प्रतियोगिता विशेषकर फाइनल में खेलने का मौका हमेशा नहीं मिलता है इसलिए मुझ जैसे खिलाड़ी के लिए यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला अवसर है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं यही चाहता हूं कि इसका पूरा फायदा उठाया जाए। वह हमेशा विशेष क्षण होता है जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं विशेषकर भारत का जहां करोड़ों लोग देश की तरफ से खेलने का सपना देखते हैं और केवल सर्वश्रेष्ठ 15 को ही देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाता है।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मप्र सरकार यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान का आश्वासन दे