झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेला 29 सितम्बर से होगा शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2019

प्रेस विज्ञप्ति। प्रसिद्ध ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र मेला 29.09.2019 से 07.10.2019 तक बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। आने वाले नवरात्र में भक्तों की संख्या को ध्यान मे रखते हुए उनकी सुविधा एवं सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थायें की गयी हैं। इन व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन के लिए मंदिर की व्यवस्था समिति की बैठकें गत एक मास से चल रही हैं।

 

झंडेवाला मंदिर की गुफा मे दो अखंड ज्योतियां गत कई दशकों से प्रज्ज्वलित हैं। गत कुछ वर्षों से दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनेक स्थानों के सैकड़ों मंदिर से हजारों भक्त झंडेवाला मंदिर की अखंड ज्योतियों से नवरात्र में अपने मंदिरों से ज्योतियां प्रज्ज्वलित करने के लिए ज्योत ले जाते हैं। यह कार्य नवरात्रों से तीन चार दिन पहले आरंभ होता हैं। ये सभी भक्त मंदिर में प्रतिदिन आने वाले भक्तों से अलग होते हैं। इन आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अलग विभाग का गठन किया गया है, जो ज्योत लेने आये भक्तों की पूर्ण व्यवस्था करता है।

इसे भी पढ़ें: मूषक पहुंचाते है गणपति बप्पा के पास भक्तों की हर मुराद

कुछ चैनलों के सहयोग से मंदिर में नवरात्र मे होने वाली सुबह 4.00 बजे एंव सांय 7.00 बजे की आरती का सीधा प्रसारण किया जाता है।

 

जहां एक और मंदिर के चारों तरफ भव्य रोशनी व सजावट का प्रबंध किया गया है, वहीं दूसरी ओर भवन के अंदर की साज-सज्जा का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। सुंदर फूलों की सज्जा हर रोज नयी प्रकार से की जायेगी ताकि आने वाले भक्तों को एक भिन्न प्रकार के आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो सके।

 

प्रमुख खबरें

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल