By अनुराग गुप्ता | Jun 27, 2022
मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस ड्रामे को छह दिन पूरे हो चुके हैं और सातवें दिन भी बयानबाजी जारी है। बागी विधायकों और महाविकास अघाड़ी सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी बीच हाल ही में एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हुए बागी विधायक दीपक केसरकर का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत तक का जिक्र किया।
रुकेंगे नहीं बागी विधायक !
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि शरद पवार के इशारे पर संजय राउत पार्टी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीपी नेता संजय राउत के कंधे से बंदूक चलाएंगे... हम समाप्त नहीं होंगे, हम रुकेंगे नहीं और जब तक हम महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर नहीं ले जाएंगे, तब तक पीछे नहीं हटेंगे।
इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का भी बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने इशारों इशारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर घर में नोटिस आई होगी तो मैं देख लूंगा। जिस तरह की राजनीतिक हलचल महाराष्ट्र और देश में चल रही है, मुझे अंदेशा था कि मुझे और शिवसेना को रोकने के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ कुछ लोग एक साथ आएंगे और मुझे और मेरे साथी को तकलीफ देंगे।
शिवसेना सांसद ने कहा कि लेकिन आप चाहे मुझे कितनी भी तकलीफ दीजिए, मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा। मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी साख बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। कल मेरी कई सभाएं हैं तो मैं उसके बाद ईडी से समय ले लूंगा लेकिन मैं ईडी के कार्यालय जरूर जाऊंगा।