शरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड शहर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बैठक के स्थान और चर्चा के बारे में विवरण ज्ञात नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को उनके गृह क्षेत्र कराड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल भोसले ने हराया है। कराड उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाले राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता बालासाहेब पाटिल भी पवार और चव्हाण के साथ बैठक में मौजूद थे।

महाराष्ट्र में 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में महायुति गठबंधन ने 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल हैं।

विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन सिर्फ 46 सीट ही जीत सका। एमवीए में कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उबाठा) शामिल हैं। भाजपा को 132 सीट मिलीं, शिवसेना को 57, जबकि राकांपा को 41 सीट मिलीं। एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीट पर जीत दर्ज की।

प्रमुख खबरें

IPL मैच के अवैध प्रसारण व ऑनलाइन बेटिंग केस, ईडी ने की 219 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

किशन को खरीदना हमारे लिए बड़ा करार लेकिन नटराजन की भरपाई नहीं को सकती: Vettori

भारत में अगले 5 वर्ष में फाइबर तकनीक के क्षेत्र में एक लाख से अधिक नए रोजगार होंगे : TeamLease Services

मुसलमान पहले भी JDU को वोट नहीं देते थे, और न ही अब देते हैं, नीतीश के करीबी ललन सिंह के बयान पर सियासी बवाल