महाराष्ट्र की राजनीति में हुए ताजा घटानक्रम के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रीया सुले ने बड़ा खुलासा किया है। खबरों के अनुसार उन्होंने सोशल मीडिया पर लिख है कि पार्टी और परिवार में बंटवारा हो गया है। अजीत पवार के बीजेपी के साथ मिलने की बात की तरफ इशारा करते हुए सुप्रीया सुले ने अपने व्हाट्सअप स्टेटस में यह लिखा है।
बता दें कि ऐसे वक्त में जब कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की साझा बैठक होती है और उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री की बात पर आपसी सहमति बनती दिख रही थी। लेकिन अचानक सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेते हैं और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की।