पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने दिया केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को आशीर्वाद

By विजयेन्दर शर्मा | Aug 21, 2021

 पालमपुर ।  विवेकानंद ट्रस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया। आशीर्वाद देने के बाद दोनों नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ विवेकानंद की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

मीडिया से बात चीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो भारत गेम्स व संस्थाओं से हमारे युवा खिलाड़ियों का मनोबल निरंतर बढ़ रहा है। आने वाले समय मे जिस प्रकार से खेलों को लेकर काम हो रहा है हमारे खेलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खिलाड़ियों से बात भी करते है और उनकी जानकारी भी रखते है। जिस आत्मयता से प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से बात चीत करते है उससे सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।

 

प्रधानमंत्री ने सभी ओलंपियनों से 75-75 स्कूलों में जाने की अपील की है। आशीष और वरुण हिमाचल के स्कूलों में भी जा सकते हैं। इसको लेकर योजना तैयार की जानी चाहिए। बच्चों को ओलंपियनों की इस पहल से प्रेरणा मिलेगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशेष प्रावधान किए गए हैं। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिएं।

 

उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के किए हर संभव मद्द करती है और जिस युवा में कुछ कर दिखाने की आग होती है एवं लड़ने की ताकत होती है वो आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हम सब युवाओं के प्रेरणास्रोत है और हम सब स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरित है।

 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, मंत्री राकेश पठानिया, त्रिलोक कपूर एवं कई भाजपा नेता उपस्थित थे ।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज