शैनन डोहर्टी ने सारा मिशेल गेलर को दी जन्मदिन की बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2017

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री शैनन डोहर्टी ने अपनी दोस्त सारा मिशेल गेलर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और हमेशा साथ बने रहने के लिए उनका धन्यवाद दिया। ‘बफी द वैंपायर स्लेयर’ स्टार सारा ने शुक्रवार को अपना 40वां जन्मदिन मनाया और उनकी दोस्त शैनन ने इस मौके पर इंस्टाग्राम के माध्यम से एक प्यारा सा संदेश पोस्ट किया। शैनन को उन्हें कैंसर होने का साल 2015 में पता चला था। शैनन ने कैंसर से लड़ाई के दौरान साथ बने रहने के लिए सारा को शुक्रिया अदा किया।

शैनन ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘जन्मदिन की बधाई, मैं इस तस्वीर को उस खुशी और आनंद के लिए साझा कर रही हूं जो मुझे आपकी मौजूदगी से मिला। जब हम मिले तो आपने मुझे गले लगाया, मुझे सहायता दी और मेरे साथ खड़ी रहीं। हमारे बीच कभी भी असुरक्षा की भावना नहीं रही।''

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश