अलग हुई शमिता शेट्टी और राकेश बापट की राहें, पोस्ट शेयर कर कपल ने लिखा- 'अब हम साथ नहीं'

By निधि अविनाश | Jul 27, 2022

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बॉस में अपने प्यार का इजहार करने वाले दोनों कपल का ब्रेकअप हो गया है। कपल ने ऑफिशियली इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। बता दें कि शमिता और राकेश की लव स्टोरी करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से हुई की। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया। शो के खत्म होने के बाद भी इनके प्यार के चर्चे खत्म नहीं हुए। दोनों को अक्सर साथ में घूमते हुए देखा जाता था। सोशल मीडिया पर भी दोनों अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ ही जाते थे। वहीं कपल के ब्रेकअप के ऐलान से फैंस का भी दिल टूट गया है।

 

 

शमिता के साथ ब्रेकअप को लेकर राकेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि-  मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं और शमिता अब साथ नहीं हैं। नियति ने हमें बहुत अलग परिस्थितियों में मिलवाया। शारा परिवार के सपोर्ट और प्यार के लिये शुक्रिया। मुझे पता है कि ये जानकर आपका दिल टूट जायेगा। पर आशा करता हूं कि आप हम दोनों पर अलग-अलग प्यार बरसाते रहेंगे। हमेशा आपके सपोर्ट की जरूरत रहेगी। वहीं शमिता ने भी इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। दोनों के ब्रेकअप होने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि काफी समय से दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें उड़ रही थी और कपल इस बात से इनकार करते आ रहे थे लेकिन अब सच में दोनों ने खुद ही अपने ब्रेकअप की बात दुनिया के सामने शेयर कर दी।

प्रमुख खबरें

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video

निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने दिल्ली में स्मारक स्थल की मांग की