शर्टलेस हुए शाहरुख खान! शेयर की धड़कनें बढ़ा देने वाली हॉट तस्वीर, लेकिन गौरी खान ने कर दिया ऐसा कमेंट

By रेनू तिवारी | Sep 26, 2022

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ज्यादा तस्वीरें पोस्ट नहीं करते हैं। उन्हें अकसर अपनी फिल्म को लेकर ही ट्वीट और ट्रेलर के वीडियो को ही शेयर करते हुए देखा जाता हैं। अब शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गयी। शाहरुख खान ने 25 सितंबर को अपनी एक हॉट शर्टलेस तस्वीर पोस्ट करके   सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखाया। बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने एब्स को तस्वीर में फ्लॉंन्ट करते नजर आ रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: 12 साल बाद भी 'अवतार' को मिला दर्शकों का प्यार, 4K HDR में फिर से रिलीज हुआ फिल्म ने कमाए 244 करोड़


बादशाह ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक अनोखा का कैप्शन लिखा। कैप्शन मानों ऐसा लग कहा है कि वह अपनी पत्नी गौरी खान के लिए लिख रहे हैं। उन्होंने लिखा- "मी टू माई शर्ट टुडे: 'तुम होती तो कैसा होता। तुम इस बात पर हैरान होती, तुम इस बात पर कितनी हंसती। तुम होती तो ऐसा होता..' मुझे भी #पठान का इंतजार है।"

 

इसे भी पढ़ें: 'राम सेतु' की रिलीज डेट आई सामने, अक्षय कुमार ने शेयर की फिल्म की पहली झलक | RamSetu Official Teaser


शाहरुख खान की शर्ट लेट हॉट तस्वीर को देखकर पत्नी गौरी खान भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकीं। उन्होंने डॉन एक्टर की हॉट तस्वीर पर करमेंट करके कहा-“हे भगवान! अब वो अपनी कमीज़ से भी बात कर रहा है..!!!”


शाहरुख खान को हाल ही में अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। उन्हें इससे पहले आनंद एल राय की जीरो (2018) में देखा गया था। इसके बाद अभिनेता की 2023 में तीन फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। पठान 25 जनवरी 2023 को, जवान 2 जून, 2023 को रिलीज़ होगी, और डंकी 22 दिसंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

 

प्रमुख खबरें

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?