By रेनू तिवारी | Apr 23, 2025
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस भीषण हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए गहरा दुख और गुस्सा ज़ाहिर किया है। जहां कुछ लोगों ने इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की, वहीं कुछ लोगों ने लोगों की मौत और जम्मू-कश्मीर में शांति की कामना की। आइए एक नज़र डालते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स ने आतंकी हमले पर क्या कहा।
अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और अल्लू अर्जुन समेत कई भारतीय अभिनेताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को एक स्वर में निंदा करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने भी इस कृत्य पर बुधवार को गहरा दुख व्यक्त किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।
शाहरुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पहलगाम में हुई हिंसा के अमानवीय कृत्य पर दुख और आक्रोश को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे समय में हम केवल ईश्वर की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।’’
हो रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’’
आलिया ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘निर्दोष लोगों की जान चली गई। पर्यटक वे लोग जो बस... सुंदरता की तलाश में, शांति की तलाश में जी रहे थे और अब केवल दुख है। भगवान उन आत्माओं को शांति दे।’’
प्रियंका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘कई मासूम जिंदगियां ऐसे तूफान में फंस गईं, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी। अपने प्रियजनों के सामने ही उन्हें निशाना बनाया गया...।’’
कैटरीना ने कहा, ‘‘मैं उन सभी परिवारों के लिए शक्ति और शांति की प्रार्थना करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। न्याय मिले।’’
अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्मम आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल को चोट पहुंची। उनके परिवारों के प्रति हार्दिक प्रार्थना और संवेदना।’’
ऋतिक रोशन ने कहा, ‘‘मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ फिल्म ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘....पीड़ितों के सभी परिवारों, प्रियजनों के प्रति संवेदना। उनकी आत्माओं को शांति मिले।’’ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक खबर साझा की और लिखा, ‘‘इससे मेरे दिल को चोट पहुंची।’’
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ क्रूरता अस्वीकार्य है। अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत ने कहा कि आतंकवादियों ने निहत्थे नागरिकों पर गोलियां चलाईं। दुलकर सलमान ने कहा कि उनकी संवेदना इस भयानक और कायरतापूर्ण हमले के पीड़ितों के साथ है।
करीना कपूर खान ने ‘इंस्टाग्राम’ में लिखा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बेहद दुखी हूं। जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’’ विक्की कौशल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा के यह मूर्खतापूर्ण कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। अजय देवगन ने कहा कि वह आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं। अक्षय कुमार ने पोस्ट किया, ‘‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह निर्दोष लोगों की हत्या करना घोर पाप है।’’
अभिनेता सनी देओल ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को समाप्त करना प्राथमिकता बन जाए। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहलगाम आतंकवादी हमले को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ करार दिया। आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में निदेशकों के संघ ने इस हमले की निंदा की और घटना से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की।