By प्रिया मिश्रा | May 27, 2022
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने बुधवार को अपना 50 वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर करेंगे ग्रैंड पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर करण की बर्थडे पार्टी के फोटोस और अनसीन वीडियोज छाए हुए हैं।
करण के बर्थडे विश में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उस का जमावड़ा देखने को मिला। करीना कपूर, गौरी खान, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ, मनीष मल्होत्रा जैसे सेलेब्स पार्टी में मौजूद थे। यहां तक कि, बॉलीवुड के खांस यानी सलमान खान आमिर खान और सैफ अली खान को भी पार्टी में स्पॉट किया गया। ऐसा लग रहा था मानो पूरा बॉलीवुड ही करेंगे बर्थडे पार्टी में आ गया हो। लेकिन फैंस इस बात को लेकर उदास थे कि करण के सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख खान इस पार्टी में नहीं दिखे। लेकिन शादी में सोशल मीडिया पर करण के पार्टी से खान की अनसीन वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
सोशल मीडिया पर कई फैन पेजेस ने करन जौहर के बर्थडे का इंसाइड वीडियो शेयर किया है। इसमें शाहरुख खान अपनी ही फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के सुपरहिट ट्रैक 'कोई मिल गया' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान दोनों ही ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसे देखने के बाद शाहरुख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
खबरों की मानें तो पैपराजी से बचने के लिए शाहरुख ने दूसरे गेट से एंट्री ली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म पठान के लुक को रिवील नहीं करना चाहते हैं इसलिए वे पैपराजी से बच रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम लीड रोल में नजर आएंगे।