मुंबई। अभिनेता शाहरूख खान ने अपने सबसे छोटे बेटे अबराम का तीसरा जन्मदिन भारत लौटते वक्त विमान में मनाया। अबराम का जन्म सेरोगेट मां से 27 मई 2013 को हुआ था। अबराम के दो भाई-बहन आर्यन और सुहाना भी हैं।
शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा, ''भारत लौटते वक्त विमान में जन्मदिन का जश्न (मेरे दो बच्चों के साथ)। उम्मीद हैं हमें केक मिलेगा (वरना हमें किंडर एग्स से ही काम चलाना पड़ेगा)।’’ शाहरूख (50) की आखिरी फिल्म यश राज फिल्म्स की ‘फैन’ थी और उनकी आने वाली फिल्म राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ है। ‘रईस’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान भी हैं।