शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, नीतीश को बताया बड़ा भाई

By अंकित सिंह | Jan 18, 2021

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के वक्त मुकेश साहनी और शाहनवाज हुसैन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत भाजपा के कई और नेता भी मौजूद रहे। राजनीतिक समीकरण को देखते हुए दोनों ही नेताओं की जीत निश्चित मानी जा रही है। जब शाहनवाज हुसैन से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा सीधा कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी जो आदेश करेंगी उसको वह पूरा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे पास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने की जिम्मेदारी है, इसके अलावा मैं केंद्रीय चुनाव समिति में ही हूं। मुझे सुशील मोदी के बचे हुए कार्यकाल के लिए विधान परिषद भेजा जा रहा है। पार्टी ने जो आदेश दिया है उसे बस मैं पूरा कर रहा हूं। जब शाहनवाज हुसैन से नीतीश कुमार के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री को बड़े भाई की तरह बताया और कहा कि मैंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उनके साथ कैबिनेट में रहा हूं और काफी कुछ सीखा हूं। नीतीश कुमार मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा