शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, नीतीश को बताया बड़ा भाई

By अंकित सिंह | Jan 18, 2021

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के वक्त मुकेश साहनी और शाहनवाज हुसैन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत भाजपा के कई और नेता भी मौजूद रहे। राजनीतिक समीकरण को देखते हुए दोनों ही नेताओं की जीत निश्चित मानी जा रही है। जब शाहनवाज हुसैन से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा सीधा कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी जो आदेश करेंगी उसको वह पूरा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे पास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने की जिम्मेदारी है, इसके अलावा मैं केंद्रीय चुनाव समिति में ही हूं। मुझे सुशील मोदी के बचे हुए कार्यकाल के लिए विधान परिषद भेजा जा रहा है। पार्टी ने जो आदेश दिया है उसे बस मैं पूरा कर रहा हूं। जब शाहनवाज हुसैन से नीतीश कुमार के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री को बड़े भाई की तरह बताया और कहा कि मैंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उनके साथ कैबिनेट में रहा हूं और काफी कुछ सीखा हूं। नीतीश कुमार मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत